मोदीनगर । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन विधायक डाण्मंजू सिवाच को उनके कार्यालय पर सौंपा।
भोजपुर ब्लाक के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने विधायक डाॅ0 मंजू शिवाच को बताया कि प्रदेश के शिक्षक पूरी निष्ठा से सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर अपने निजी संसाधनों से विद्यालय में छात्रों को प्रभावी ढंग से शिक्षा देने व देश हित में अपने दायित्वों को निभाने के साथ-साथ परिषदीय विद्यालय में नए-नए आयाम स्थापित कर रहे हैं, परंतु उसके उपरांत भी शासन तथा विभाग द्वारा शिक्षकों की समस्याओं का अभी तक भी निस्तारण नहीं हो पाया, जिसके कारण प्रदेश के लाखों लाख शिक्षक आंदोलनरत हैं। संघ के मंत्री लक्ष्मण राठी ने बताया कि गत एक अप्रैल 2004 के बाद नियुक्त शिक्षक कर्मचारियों की पेंशन योजना को बंद कर दिया गया तथा एक नई पेंशन स्कीम लागू कर दी गई, जो शिक्षक तथा कर्मचारियों के हित में नहीं है। जिसको लेकर प्रदेश ही नहीं देश के शिक्षक कर्मचारियों में आक्रोश है। विधायक मंजू सिवाच ने संघ को आश्वासन दिया कि उनका माँग पत्र मुख्यमंत्री तक पहुंचा दिया जाएगा एवं समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, प्रान्तीय उपाध्यक्ष डॉ0 अनुज त्यागी, लक्ष्मण राठी, अमित कुमार, अरविन्द शर्मा, यशवेंद्र शर्मा, बलराज सिंह, मोनिका गुप्ता, रेखा गोसिया, अरुणा त्यागी, अंजू बालियान, साधना, दिव्या बक्शी, अली कम्बर, नरेश कुमार, विपिन कुमार, राजेश त्यागी, आशु कुमार, नीतू नेहरा, अरुण कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *