मोदीनगर। नगर की कैलाश कॉलोनी निवासी इंटर के छात्र का शव मंगलवार सुबह हापुड रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। परिजन हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकने का आरोप लगा रहे है। हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग को लेकर परिजनों दोपहर 4 बजे के आसपास सीकरी पेट्रोल पंप के सामने शव सड़क पर रखकर दिल्ली मेरठ मार्ग पर जाम लगा दिया। तीस मिनट तक लगे जाम के कारण दिल्ली मेरठ मार्ग पर वाहनों की लम्बा जाम लग गया।
नगर की कैलाश नगर कालोनी निवासी मनोज गिरि अपनी पत्नी सुमिता देवी दो पुत्र व पुत्री  के साथ रहते है। मनोज गिरि एक निजी ट्रांसपोर्ट में वाहन चलाकर परिवार का लालन पालन करते है। उनका 20 वर्षीय पुत्र हिंमाशु गिरि इंटर का छात्र है। बताया जा रहा है कि सोमवार शाम को वह साईकिल लेकर घर से निकला था और कहकर गया था, कि वह गांव सीकरीखुर्द दादी के पास जा रहा है। देर रात तक भी हिंमाशु गिरि घर पर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने सोचा कि दादी के पास होगा। मनोज गिरि ने बताया कि सोमवार सुबह मोदीपोन पुलिस चैकी से फोन आया कि हिंमाशु का शव हापुड रेलवे फाटक से दौ मीटर मेरठ की और रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों की सहमति के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जब परिजन पोस्टमार्टम हाउस से शव को लेकर गांव सीकरीखुर्द जा रहे थे। जब वह दिल्ली मेरठ मार्ग पर सीकरी पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे तो उन्होने शव को सड़क पर रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया। मृतक के पिता मनोज गिरि ने बताया कि पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक ने बताया कि हिंमाशु की हत्या हुई और पुलिस इसे हादसा बता रही है। जाम लगने की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेन्द्र सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। परिजनों का कहना है कि हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर हत्यारों को तुरन्त गिरफ्तार किया जाए। थाना प्रभारी निरीक्ष्ज्ञक मुनेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर देने पर रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन दिया। आश्वासन मिलने के बाद जाम खोल दिया गया। सीओ सुनील कुमार सिंहका कहना है कि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेंगा। जल्दबाजी में कहना कुछ भी गलत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *