मोदीनगर। बालवाडी पब्लिक स्कूल कादराबाद में आयोजित कार्यक्रम में मेधावी छात्रा मानसी नेहरा सीए को सम्मानित किया गया । बालवाडी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ0 नीरू जोशी ने बताया कि वर्ष 2014-15 में उत्तीर्ण छात्रा मानसी नेहरा निवासी गांव बेगमाबाद ने प्रथम प्रयास में ही सीए की परीक्षा पास कर अपने माता पिता तथा स्कूल का नाम रोशन किया है। मानसी नेहरा ने कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा की तैयारी की थी। स्कूल की वाणिज्य वर्ग की छात्रा मानसी नेहरा ने अपने माता पिता एवं गुरुजनों के मार्गदर्शन पर चलकर सफलता प्राप्त की। प्रधानाचार्य डॉ0 नीरू जोशी ने मानसी नेहरा वउसके माता पिता को सम्मानित किया । मेधावी छात्रा को स्कूल के चेयरमैन संजय जैन, निर्देशक विनय रूहेला, प्रधानाचार्य डॉ0 नीरू जोशी एवं सभी शिक्षकगणों ने आशीर्वाद देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।