मोदीनगर। (14) वर्षीय कक्षा नौ की छात्रा को जबरन बाइक पर बैठाने का मामला सामने आया है। बाइक पर नहीं बैठने पर छात्रा को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति परिवार सहित रहता है। उनकी 14 वर्षीय पुत्री कक्षा नौ की छात्रा है। आरोप है कि गांव के ही एक युवक ने किशोरी को जबरन बाइक पर बैठाने का प्रयास किया। जब छात्रा ने बाइक पर बैठाने से इंकार कर दिया था तो युवक आग बबुला हो गया। इसके बाद युवक ने छात्रा को मारपीट कर घायल कर दिया। छात्रा के पिता ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। थानाप्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच श्ुारू कर दी गई है।