मोदीनगर। गांव चुडियाला में मां दुर्गा मेले पर राज्य स्तरीय कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। दंगल का शुभारंभ रालोद नेता जगत सिंह दोसा ने किया। विजेता पहलवानों को 21000 रुपये राशि का इनाम देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर जगत सिंह दोसा एवं रालोद के युवा नेता कपिल चैधरी ने लोगों से 16 अक्टूबर को जयंत चैधरी की मुरादनगर गुड़ मंडी में आशीर्वाद पथ यात्रा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील भी की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा जिलाध्यक्ष कपिल चैधरी, योगेंद्र सिंह पतला, बिट्टू खंजरपुर, सत्येंद्र तोमर, राम भरोसे लाल मौर्य, शहर अध्यक्ष ललित सेन व आलोक चैधरी आदि मौजूद रहे।
