मोदीनगर। समाजवादी पार्टी के मोदीनगर विधानसभा अध्यक्ष ने दिल्ली स्थित पार्टी के राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय महासचिव से एक श्ज्ञिष्टाचार मुलाकात की ओर विधान सभा चुनावों को लेकर चर्चा हुई।
सपा के विधान सभा अध्यक्ष देवव्रत धामा राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय महासचिव विशम्भर प्रसाद निषाद से शिष्टाचार भेंट करने पहुंचे जहां आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन और पार्टी के कार्यक्रमों के विषय में चर्चा की। निषाद ने मोदीनगर विधानसभा में चल रहे कार्यक्रमों से संतुष्ट नजर आये व देवव्रत धामा की सराहना करते हुए शीघ्र ही मोदीनगर आगमन का वादा किया। इस अवसर पर आरिफ सैदपुर, मंजीत नेहरा व अर्जुन कश्यप आदि मौजूद रहें।
