नगर सीमा क्षेत्र में बड़ी संख्या में अवैध तरीके से रह रहे बंगलादेशी व रोहिंगयों के खिलाफ अनेक सामाजिक व राजनीतिक संगठनों से जुड़े लोगों ने कार्यवाही की मांग करते हुए हिंदू जागरण मंच ने सीओ को एक ज्ञापन सौंपा.
हिंदू जागरण मंच से जुड़े लोगों ने विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के हस्ताक्षरयुक्त एक ज्ञापन पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह को सौपते हुए कहा कि मोदीनगर सीमा क्षेत्र में काफी संख्या में बंगलादेशी व रोहिंगयां लोग अवैध रुप से विभिन्न बस्तियों में झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं, जिसका हिंदू जागरण मंच विरोध करता है।
मंच ने शासन प्रशासन से अवैध तरीके से रह रहे बंगलादेशी व रोहिंग्यों के खिलाफ जल्द कार्यवाही की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि कार्यवाही नहीं हुई तो मंच विभिन्न राजनीतिक व सामासजिक संगठनों के साथ मिलकर विरोध में आंदोलन छेड़ेगा। वहीं मंच ने रैपिड रेल के सीकरी बाग के निकट बन रहे साउथ स्टेशन का नाम महामाया तीर्थ स्थल के नाम पर बनाने की मांग की है। इस मौके पर हिन्दु जागरण मंच के नगर अध्यक्ष पंकज कंसल, अशवनी गुप्ता, गौरव, विनोद, बब्लू चैधरी, अक्षत कंसल व अश्मित कंसल आदि मौजूद रहे ।