मोदीनगर ब्लाक भोजपुर स्थित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक डॉ मंजू शिवाच तथा ब्लाक प्रमुख सुचेता सिंह द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को विभाग द्वारा प्रदान किए गए स्मार्टफोनों का वितरण किया गया। के लिए स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में उपस्थित रही।
विधायक डॉ मंजू शिवाच ने अपने संबोधन में कहा कि सराहना के पात्र हैं सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां जिन्होंने कोरोना जैसी महामारी में भी बड़े अच्छे से अपने कार्यों को पूर्ण किया तथा वर्तमान समय में भी अपने कार्य को बखूबी अंजाम दे रही हैं। ब्लाक प्रमुख सुचेता सिंह ने कहा कि आप सभी आंगनबाड़ी बहनों के अच्छे कार्यों को देखते हुए ही प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सभी आंगनबाड़ी बहनों को स्मार्टफोन देने का निर्णय लिया। ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देखे गए आप सभी डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा करने के लिए अपने कार्यों को डिजिटल तरीके से अपडेट कर सकें। स्मार्टफोन पाकर सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर भोजपुर मंडल अध्यक्ष नीटू चौधरी, सीडीपीओ सुमन शर्मा, साधना शर्मा के अलावा ब्लॉक से जुड़ी सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों मौजूद थीं