श्याम सिंह बिल्डिंग ध्वस्तीकरण मामले में किरायेदारों ने आज संपूर्ण समाधान दिवस पर श्याम सिंह बिल्डिंग से तहसील तक की पदयात्रा कर एडीएम को ज्ञापन देकर समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि पिछले 40 वर्षों से हम श्याम सिंह बिल्डिंग में किराएदार है और श्याम सिंह बिल्डिंग का मालिक अंकुर नेहरा जबरन हम से दुकान खाली करा रहा है यहां तक ही नहीं बल्कि जब ग्राहक अंदर होते हैं तो बिल्डिंग तुड़ाई का काम शुरू होता है जिससे हमेशा जान माल का खतरा बना रहता है जब न्यायालय में यह मामला विचाराधीन है तो अंकित नेहरा को तोड़ने का अधिकार किसने दिया है इन सभी बातों को लेकर व्यापार मंडल के बैनर तले किरायेदारों ने एक ज्ञापन एडीएम को सौंपा | विजुवल व्यापारी संगठन पदयात्रा करते हुए बाइक अमित कुमार व्यापारी संगठन अध्यक्ष इस सम्बन्ध में मौके पैर मौजूद रहे |