मोदीनगर। गंगा क्वेस्ट-2021 ग्रेड श्रेणी के अंतिम दौर में शहर की एक छात्रा ने तृतीय स्थान हासिल कर शहर व देश का नाम रोशन किया है। इस सफलता पर छात्रा को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री समेत शहर के अनेक गणमान्य व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बधाई दी है।
पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रामकिशोर अग्रवाल की पौत्री व युवा उधोग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री विकास अग्रवाल की पुत्री श्रेया अग्रवाल गाजियाबाद स्थित गोयनका पब्लिक स्कूल में बारहवीं कक्षा की छात्रा है। श्रेया ने ग्रेड की श्रेणी के तहत गंगा क्वेस्ट 2021 के अंतिम दौर में तृतीय स्थान हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने विजेता श्रेया अग्रवाल को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इसके अलावा स्कूल के प्रधानाचार्य, प्रबंधन, स्टाॅफ सहित शहर के अनेक गणमान्य व तमाम सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों पालिका चेयरमैन अशोक माहेश्वरी, वरिष्ठ भाजपा नेता पुष्पेन्द्र अग्रवाल, मनीष बसल, मुकेश गर्ग, दिनेश अलोरा, महेश तायल, प्रवीन मित्तल, अमित अग्रवाल, अरविन्द अग्रवाल, कुसुम सोनी, संजय गुप्ता, गौरव अग्रवाल, डाॅ0 पवन सिंघल आदि ने श्रेया को बधाई देते हुये उसकी उन्नति व शिक्षा के क्षेत्र में नाम रोशन किए जाने की शुभकामनाएं प्रेषित की है।
बता दें कि इस सर्च के लिए 113 देशों के 11 लाख से ज्यादा छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। क्विज का आयोजन ट्री क्रेज फाउंडेशन के सहयोग से राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय द्धारा किया गया था। गंगा क्वेस्ट 2021 के अंतिम परिणाम 20 जून को घोषित किए गए थे। इस प्रश्नोत्तरी का उद्देश्य छात्रों और युवाओं को गंगा नदी और भारत की अन्य नदियों और पर्यावरण के बारे में जागरूक करना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *