मोदीनगर। शहर में इस बार आतिशबाजी का बाजार लगेगा या नहीं। इस बात को लेकर दुकानदार असमंजस की स्थिति में फंसे हुए हैं। उन्होंने पुलिस व सरकारी दफ्तरों में चक्कर काटने भी शुरू कर दिए हैं। हालांकि अधिकारियों के पास अभी इस बात को लेकर कोई गाॅइडलाइन नहीं आई है।
दरअसल, पिछले साल मोदीनगर में प्रदूषण का मुद्दा व कोविड़ आतिशबाजी बाजार में अड़चन बन गया था। जिसकी वजह से बाजार नहीं लगा और दुकानदारों को काफी नुकसान का सामना भी करना पड़ा था। इस बार दीपावली का त्योहार भी नजदीक आने लगा है। इसलिए आतिशबाजी का बाजार लगेगा या नहीं। अगर, लगेगा तो कहां पर लगेगा। इन सभी बातों को लेकर दुकानदार चिंतित होने लगे हैं। क्योंकि दीपावली के मद्देनजर उन्हें आतिशबाजी की सामग्री भी लानी है। ऐसा न हो कि आतिशबाजी की सामग्री दुकानदार ले आए और बाजार लगने की अनुमति नहीं हो पाए। हालांकि पुलिस.प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि शासन द्वारा फिलहाल इस संबंध में कोई गाॅइडलाइन प्राप्त नहीं हुई है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि फिलहाल कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। एनजीटी के द्वारा भी कोई गाॅइडलाइन नहीं मिली है। ऐसे ही प्रभारी निरीक्षक ने भी शासन की कोई गाइडलाइन नहीं मिलने की बात कही है।