मोदीनगर। शारदीय नवरात्र गुरुवार से शुरू हो रहे हैं। कोरोना काल में प्रशासन की ओर से थोड़ी छूट मिलने की वजह से बाजारों में रौनक दिख रही है। पूजा की सामाग्री से दुकानें सज गई हैं। लोग बाजार में पूजा के सामना की खरीदारी में लगे हुए हैं। वहीं, लोग घरों की साफ-सफाई भी कर रहे हैं। इसके साथ ही मंदिरों की साफ-सफाई की जा रही है।
अपर बाजार, गुरूद्वारा रोड, गोविन्दपुरी, तिबड़ा रोड आदि स्थानों पर पूजा सामाग्री की दुकानें सज गई हैं। शाम होते ही खरीदारों की भीड़ लग जाती है। वहीं मारेदी मंदिर, शिव मंदिर, चैरासी घंटेश्वर आदि मंदिरों को सजाने की तैयारीयां की जा रही है। देवेन्द्रपुरी, सुचेतापुरी, हरमुखपुरी, सतीश पार्क, राधे एंक्लेव, आदि स्थानों पर मां दुर्गा की पूजा अर्चना की तैयारियां भी हो रही हैं। काॅलोनियों में लोग इको फ्रेंडली तरह से मां की पूजा अर्चना करने की तैयारी कर रहे है। पंडित उदय चन्द्र झा ने बताया कि शारदीय नवरात्र को लेकर मंदिर की सफाई की जा रही है। गुरुवार सुबह पांच बजे से भक्तों के लिए मंदिर खोल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना की वजह से एक बार में पांच लोगों को मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा।
