मोदीनगर। दधीचि देह दान समिति दिल्ली एवं उडारी फाउंडेशन मोदीनगर के माध्यम से दिव्य ज्योति ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन निवाड़ी मोदीनगर मे देह दान से सम्बंधित कॉलेज के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं स्टॉफ के सदस्यों के बीच एक सेमिनार आयोजित किया गया।
मंच का संचालन डॉ0 रवनीत कौर ने किया। दधीचि देह दान समिति के चेयरमेन राकेश अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश पंत, उडारी फाउंडेशन के अध्यक्ष विनय मल्होत्रा, कॉलेज के प्रधानाचार्य.डॉ0 पुनीत आहूजा, गिन्नी देवी डिग्री कॉलेज की पूर्व प्रधानाचार्य डॉ0 रीता बक्शी, मंच संचालक डॉ0 रवनीत कौर, डॉ0 अनलजीत सिंह मौजूद रहे एवं सभी ने छात्र छात्राओं को देह दान का महत्व बताया एवं सभी को जागरूक किया की वहि सभी देह दान का महत्व समझें एवं लोगो को भी देह दान के लिए प्रेरित करें। अंत मे मंच संचालक डॉ0 रवनीत कौर वं डॉ0 अनलजीत सिंह ने सभी का इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे आभार व्यक्त किया।