आज सरकार द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं ने मोदीनगर के गुरुद्वारा रोड तिराहे और बस स्टैंड पर जगह-जगह खड़े होकर राहगीरों को सड़क सुरक्षा के नियम बताएं।
स्वयं सेविकाओं ने महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं को गलत दिशा में चलने और वाहन चलाने से होने वाली समस्याओं विशेष रुप से दुर्घटना व जाम की समस्या के बारे में बताया।
राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं ने सडक़ सुरक्षा से संबंधित नारे लगाते हुए महाविद्यालय से मोदी मन्दिर तक रैली निकाली।
इस रैली में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफ़ेसर मीनू अग्रवाल, राष्ट्रीय सेवा योजना के चारों प्रभारी डॉ रिषिका पांडे, श्रीमती नूतन सिंह, डॉक्टर सारिका गर्ग, मिस रश्मि चौधरी, एनसीसी प्रभारी डॉक्टर सारिका पांडे तथा उनकी सहायिका श्रीमती अनीता कौशिक ,शिखा त्यागी और नम्रता शर्मा शामिल रही |
सेविकाओं ने सावधानी हटी दुर्घटना घटी, सावधानी से वाहन चलाएं अपना कीमती जीवन बचाएं तथा दुर्घटना से देर भली आदि नारे लगाकर जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया
खुशी, फरजाना, पूजा रानी अवनी, सूचिका, स्वाति, संजना आदि स्वयं सेविकाओं का योगदान सराहनीय रहा।