मोदीनगर। तहसील परिसर में सयुक्त बार एसोसिएशन के बैनर तले की जा रही हड़ताल को एसडीएम ने दो दिन पहले जंहा अवैध बताते हुए अधिवक्ताओं पर विभिन्न आरोप लगायें थे, लेकिन शुक्रवार को अचानक एसडीएम ने अधिवक्ताओं द्वारा दिए जा रहे धरने पर पंहुचकर अधिवक्ताओं की मांगों पर विचार कर निस्तारण का आश्वासन दिया ओर अधिवक्ताओं ने बार के चुनाव के बाद धरना स्थगित करने का आश्वासन दिया है।
बताते चले कि गतदिनों से तहसील के अधिवक्ता सयुक्त बार एसोसिएशन के बैनर तले मुंसिफ कोर्ट की स्थापना, पुस्तकालय का निर्माण, तहसील में फैले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगायें जाने, अधिवक्ताओं के लिए चैंबर आदि की मांग को लेकर आंदोलनरत थे। करीब 20 दिन से तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का भी बहिष्कार किया हुआ था। इस बीच अधिवक्ताओं के बीच भी कई बार आरोप प्रत्यारोपण का आरोप लगा। इतना ही नही दो दिन पहले एसडीएम आदित्य प्रजापति ने भी सयुक्त बार एसोसिएशन द्वारा दिए जा रहे धरने को असवैधानिक बताया था ओर कहा था कि कुछ अधिवक्ता अपने नीजी स्वार्थ के चलते इस धरने को प्रायोजित कर रहे है। बाबजूद इसके शुक्रवार को एसडीएम आदित्य प्रजापति स्वयं धरना स्थल पर पंहुचे ओर अधिवक्ताओं से उन्होंने उनकी मांगों पर विचार किए जाने के साथ ही भ्रष्टाचार जजैसे अहम मुद्दे पर कठोर कार्रवाही किए जाने का आश्वासन दिया ओर सभी मांगों पर विचार किए जाने का भरोसा दिलाया। उधर अधिवक्ताओं ने शीघ्र ही राजस्व बार के चुनाव के उपरान्त धरना स्थगित किए जाने का वादा किया है। इस दौरान राजकुमार गुप्ता, अमरदीप नेहरा, अनिल चैधरी, सुधीर वशिष्ठ धीरज कौशिक, संजय मुद्गल, सेंसरपाल सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद रहें।