मोदीनगर। सफाई निरीक्षक व सभासद पति के बीच हुई कहासुनी का मामला अब तुल पकड़ता नजर आ रहा है। सफाई निरीक्षक के साथ अभद्रता करने वाले सभासद के खिलाफ सफाई कर्मचारियों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है। सोमवार को सफाई कर्मचारियों ने पालिका परिषद कार्यालय पर प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया।
बताते चले कि शनिवार वार्ड दस की सभासद जायदा के पति रहीसुद्दीन ने सफाई निरीक्षण से कूड़े के ढेर में पड़े मृत कुत्ते को उठाने के लिए फोन किया था। इस बात को लेकर सभासद पति व सफाई निरीक्षण के बीच कहासुनी हो गई। इतना ही नहीं सफाई निरीक्षण मुरारीलाल ने जमकर हंगामा किया और जमीन पर धरने पर भी बैठ गया था। सोमवार सैकड़ों सफाई कर्मचारी नगर पालिका परिषद कार्यालय पर एकत्र हुए और जमकर हंगामा किया। सफाई कर्मचारियों ने पालिका परिषद के गेट पर प्रदर्शन किया और सभासद पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। कार्रवाई नहीं होने पर सफाई कर्मचारियों ने नगर की सफाई व्यवस्था ठप करने की मांग की है। इस मौके पर राजू, दीपक, दिनेश, चंद्रपाल, संतराम बंजरा, बलेशर, संजय, राजवीर सहित सैकड़ों कर्मचारी मौजूद थे।