मोदीनगर। रालोद प्रमुख जंयत चैधरी के आगामी 16 अक्टूबर को मुरादनगर की गुडमंडी परिसर में होने वाले आर्शीवाद पथ नामक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गांव कलछीना में रालोद के वरिष्ठ नेता जगत सिंह दौसा द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।
आयोजित इस नुक्कड सभा में जुटे लोगों से आगामी 16 अक्टूबर को मुरादनगर की गुडमंडी परिसर में होने वाले आर्शीवाद पथ नामक कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की अपील की गई।वरिष्ठ रालोद नेता जगत सिंह दौसा ने बताया कि जनसभा में मोदीनगर विधानसभा क्षेत्रों के गांवों से हजारों लोग शामिल होगे। उन्होने नुक्कड़ सभा में मोदी शुगर मिल पर बकाया भुगतान कराने की भी मंाग की। उन्होने कहा कि ब्याज सहित भुगतान ही स्वीकार्य होगा। सभा की अध्यक्षता प्रधान इमरान तोमर ने की। इस मौके पर जगत सिंह दौसा, सतेन्द्र तोमर, योगेन्द्र पतला, अजीत खंजरपुर, बबलू खटाना, अनिल सहित अनेक लोग मौजूद थे।