मोदीनगर। मय ब्याज गन्ना मुल्य भुगतान को लेकर रालोद का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला। उन्होंने जिलाधिकारी को बताया कि मोदी शुगर मिल पर किसानों मय ब्याज करीब करोड़ रुपया बकाया है। जिसका जल्द भुगतान कराया जाए। भुगतान न होने से किसानों को परिवार के लालन पोषण में काफी दिक्कत का सामान करना पड़ रहा है। किसान नेताओं ने बताया कि जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने उनकी मांग को काफी गंभीरता से लिया और इस संबंध जल्द ही मिल प्रबंधन के साथ एक बैठक करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में सतपाल सिंह मनोटा, सत्येन्द्र तोमर, अरुण दहिया एडवोकेट, अजित सिंह, राम भरोसे लाल मौर्य, उमेद सिंह, अनिल कुमार, वरुण दहिया व दीपक कुमार आदि शामिल रहें।