मोदीनगर। रालोद की बैठक में खाद आदि के दाम बढने पर रोष व्यक्त किया गया। रालोद नेता अरुण दहिया के कार्यालय पर हुई बैठक की अध्यक्षता सतेंद्र तोमर ने की। बैठक में खाद्य पदार्थों, डीजल, पैटोल व घरेलू गैस आदि के साथ ही फसलों की बुआई के समय में एनपी के खाद के दाम में 263 रुपये की वृद्धि करने पर रालोद नेताओं ने रोष व्यक्त किया। उन्होंने प्रशासन से दीपावली, भैया दूज व गोवर्धन आदि त्यौहारों को देखते हुए मोदी शुगर मिल के प्रबंधकों से किसानों को मय ब्याज गन्ना भुगतान कराने की मांग की है।  बैठक में अरुण दहिया, अजित सिंह, सतेन्द्र तोमर, बिजेंद्र सिंह, आलोक चैधरी,जगवीर नेहरा, अनिल, ललित सैन, सतपाल सिंह पप्पू खंजरपुर, वरुण दहिया, प्रवीन नेहरा, धीरज नेहरा, सतेन्द्र बुदाना व  योगेंन्द्र पतला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *