मोदीनगर। दो अलग-अलग नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व उनके लगभग 90 समर्थकों के बाद अब निवाड़ी थानान्तर्गत गांव सुहाना के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान डाॅ0 इमरान व उनके कुछ समर्थकों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उनके विरूद्ध कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
निवाड़ी थाना प्रभारी हरिओम सिंह ने बताया कि हालही में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में विजय जुलूस निकालते व समर्थक नारेबाजी करते देखे गए। वायरल वीडियो की जांच कराने पर वह गांव सुहाना का पाया गया। कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर सुहाना के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व उनके कुछ समर्थकों के विरूद्ध महामारी अधिनियम सहित कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भोजपुर थानान्तर्गत गांव कलछीना के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान इमरान व गांव जहांगीरपुर के ग्राम प्रधान सहित दोनों के लगभग 90 समर्थकों के विरूद्ध महामारी अधिनियम सहित कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है।
