मोदीनगर। इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अनीता जैन द्धारा रेनू मित्तल को इनरव्हील क्लब मोदीनगर की अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके अलावा रजनी नौटियाल को सचिव व लता गर्ग को कोषाध्यक्ष बनाया गया।
अध्यक्ष रेनू मित्तल ने बताया कि वरिष्ठ सदस्य डॉ0 रीता बख्शी के परामर्श व सहयोग से डॉक्टर-डे पर क्लब द्वारा एक मेगा प्रोजेक्ट किया गया। जिसमें शहर के 25 डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। जिसमें डॉ0 मंजू शिवाच, डॉ0 सरिता त्यागी, डॉ0 उमेश त्यागी, डॉ0 कविता शर्मा, डॉ0 अभिषेक चैधरी, डॉ0 अशीष भूटानी, डॉ0 नीतू गुप्ता व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदपुरी के डॉक्टर रहे रेनू मित्तल, डॉ0 रिता बक्शी व रजनी नौटियाल ने बताया कि उनका क्लब पूरे वर्ष बढ़-चढ़कर सेवा कार्य करेगा। इस अवसर पर क्लब की उपाध्यक्ष अनीता शर्मा, नीता माहेश्वरी, आशा बंसल, शानु अग्रवाल, रुचि त्यागी आदि उपस्थित थे।