मोदीनगर। योग ऋषि स्वामी रामदेव ने मंगलवार को मोदीनगर के निकटवर्ती गांव सीकरीकलां में पतंजलि अरोग्य चिकित्सालय का शुभारंभ किया। गांव निवासी समाजसेविका दयावती शर्मा ने पतंजलि पीठ को करीब 15 बीघा जमीन दान में दी है। जिस पर पतंजलि आरोग्य चिकित्सालय स्थापित किया गया है। इस मौके पर आचार्य बालकिशन, सांसद डाॅ0 सत्यपाल सिंह, विधायक डाॅ0 मंजू सिवाच, चेयरमैन अशोक माहेश्वरी व ग्राम प्रधान सुरमेश शर्मा मौजूद रहे। इस मौके पर हवन का आयोजन किया गया।
Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

। जिसमें 700 से 800 लोग प्रतिदिन योग कर सकेंगे। यहां परामर्श का कोई शुल्क नहीं होगा।  चिकित्सालय में 50 लोगों की आवासीय सुविधा की व्यवस्था की गई है । अब लोगों को हरिद्वार पतंजलि योगपीठ जाने की आवश्यकता नहीं होगी, यहीं पर प्राकृतिक उपाय से उपचार किया जाएगा। चिकित्सालय में मेघा स्टोर की सेवा भी की गई है। स्वामी ने बताया कि पतंजलि योगपीठ इस वर्ष में करीब 100 सेंटर चिकित्सालय के  खोलने जा रही है। देशभर में करीब 3000 पतंजलि  अस्पताल चल रहे हैं। जिनमें परामर्श का कोई पैसा नहीं लिया जाता।
आचार्य बाल कृष्ण ने बताया कि इस चिकित्साल्य में सभी रोगों का प्रकृतिक विधि से उपचार किया जाएगा। यहां ओपीडी की व्यवस्था की गई है। रोगियों के प्राकृतिक विधि से उपचार के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। उपचार के लिए विशेषज्ञों की टीम आ गई है। इस मौके पर सांसद डॉ0 सत्यपाल सिंह, विधायक डॉ0 मंजू शिवाच, पालिका चेयरमैन अशोक महेश्वरी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। योगाचार्य सुमित, ग्राम प्रधान सुरमेश शर्मा, भाजपा के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी, डॉ0 पवन सिंघल, रामकिशोर अग्रवाल, नंदकिशोर अग्रवाल, सुभाष सांगवान, स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रबंधक कार्यकारिणी के सदस्य करतार सिंह भाटी संजय आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *