मोदीनगर। भाजपा नेता पुष्पेन्द्र रावत ने सोमवार को कई गावों में जनसंपर्क के दौरान कहा कि यह मेरा क्षेत्र मेरा अपना आंगन है। सोमवार को पुष्पेन्द्र रावत ने राधेश्याम अरोड़ा, गांव फजलगढ़ में दिनेश चैधरी, भोजपुर में भगत सिंह आदि के आवास पर पंहुच वंहा बूथ अध्यक्षों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। कुछ पाटभर्् कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्या भी रखी। रावत ने जल्दी ही इन समस्याओं के हल कराएं जाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर अजय सैन, विमल शर्मा, अजित सिंह, सुनील सैदपुर, सुभाष मलिक, राजेश शर्मा, सतेन्द्र पवार, प्रशांत भदोला, गौरव राठी, उमंग भोजपुर, चन्दन विधापुर, प्रवीण सैन, सुरेन्द्र फजलगढ़, सचिन, हितेश फजलगढ़, राकेश शर्मा, शुभम शर्मा, योगेश शर्मा आदि लोग मौजूद रहें।