पंजाबी संगठन उत्तर प्रदेश द्वारा मोदीनगर एम0आईटी0 कॉलेज में पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाबी संगठन के एक प्रांतीय प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसको संबोधित करते हुए पंजाबी संगठन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री रमेश ढींगरा जी ने कहा कि प्रदेश में संगठन को मजबूत करने के लिए पूरे प्रदेश में कमेटियों का नव गठन करना है उन्होंने कहा कि प्रदेश के पंजाबी आज हर क्षेत्र जैसे कि व्यापार, खेल, सेवा आदि सभी क्षेत्रों में अग्रिम है लेकिन राजनीतिक परिपेक्ष में पिछड़ा हुआ है उनका कहना है कि आज हमें मिलकर पंजाबी समाज इतना मजबूत करना है कि हर राजनीतिक दल हमें भागीदारी देने पर मजबूर हो।
उन्होने पंजाबी संगठन को प्रदेश में मजबूत करने के लिए श्री पंकज जौली (मेरठ) श्री मनोज अरोड़ा (बरेली) एवं श्री ललित अरोड़ा (मोदीनगर) को प्रदेश संयोजक नियुक्त करने की घोषणा की और श्री अजय ग्रोवर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया ।
पंजाबी संगठन के प्रदेश महामंत्री श्री डी0एस0 सेठी जी ने कहा कि समाज व देश की सेवा ही हर पंजाबी का कर्तव्य है और पंजाबी इस कर्तव्य को शुरू से करता आया है उन्होंने पंजाबी संगठन उत्तर प्रदेश को सेवा के लिए एक लाख रूपये की सहायता देने की घोषणा की ।
प्रदेश संयोजक श्री पंकज जौली जी ने कहा कि पंजाबी संगठन को मजबूत करने के लिए पूरे प्रदेश का दौरा कर कमेटियों का गठन कर पंजाबी समाज को मजबूत करेंगे।
प्रदेश संयोजक श्री ललित अरोड़ा जी ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में लगभग 50 विधानसभाओं में हम हार- जीत तय करते हैं लेकिन हमें सभी राजनीतिक दल उस हिसाब से प्रतिनिधित्व देने को तैयार नहीं हैं, इसके लिए संगठन को मजबूत कर यह लड़ाई हमें जमीनी स्तर पर लड़ेंगे ।
नवनियुक्त पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमान अजय ग्रोवर जी ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोई भी राजनीतिक दल बिना पंजाबियों के समर्थन के जीत हासिल नहीं कर सकता है, आज हम सेवा के क्षेत्र में सबसे आगे हैं एवं अब हम राजनीतिक रूप से भी खुद को सशक्त करेंगे।
कार्यक्रम का मंच संचालन संगठन के महामंत्री श्री राजकुमार खुराना जी ने किया प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत संगठन के सलाहकार श्री राज ढींगरा, भीमसेन धींगरा, राजा खुराना, विनय मेहरा, संजय नैय्यर, दर्शन लाल मेहंदीरत्ता, राजू टुटेजा, सरदार निर्मल सिंह, सोनू नैय्यर, सरदार गुरदीप सिंह रमेश नारंग, राहुल बारी, रमेश खुराना, रमेश नारंग, रमेश खुराना, गिरीश जग्गी, जतिन अरोड़ा, संजीव चैधरी आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम में गाजियाबाद से अजय कालरा, राकेश सेठी, मेरठ से लवनीश घई, खुर्जा से मनमोहन जी, अश्वनी जी, बुलंदशहर से नरेंद्र कुमार, नीति एडवोकेट, ग्रेटर नोएडा से मनोज बवेजा, नजीबाबाद से राजन गोल्डी, सहित पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आए पंजाबी संगठन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *