कोविड-19 की महामारी जो पूरे विश्व के लिए एक संकट है और भारत में विशेष तौर से इस महामारी का बहुत अधिक प्रकोप है। इस महामारी के दौरान इलाज के संबंधित काफी चीजें बाजार में उपलब्ध नहीं है और ऑक्सीजन की हर जगह बहुत शॉर्टेज है। मोदीनगर में खासकर कोई कोविड का अस्पताल ना होने के कारण मरीजों को बहुत अधिक परेशानी आ रही है एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता नहीं हो पा रही थी।
पंजाबी संगठन, मोदीनगर ने इसमें एक पहल करते हुए 23 अप्रैल 2021 को एक मीटिंग बुलाई एवं अपने पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया कि सर्व समाज की किस प्रकार से मदद की जा सकती है। मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि हम पंजाबी संगठन की तरफ से निशुल्क सर्व समाज को के जरूरतमंद व्यक्तियों को निशुल्क ऑक्सीजन गैस का सिलेंडर उपलब्ध कराएंगे जो अस्पताल में या अपने घर में होम आइसोलेशन में कोविड-19 इलाज करा रहे हैं और उन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता है। हम यह गैस विभिन्न स्थानों विशेषता उत्तरांचल से अपनी कीमत पर खरीद कर मोदीनगर लाने की व्यवस्था कर रहे थे।
हम पिछले गत 10 दिनों से पीड़ित व्यक्तियों का सिलेंडर जमा कर उन्हें रिफिल करवाकर 12 से 24 घंटे में दे पा रहे थे। सप्लाई में कमी और आने के कारण पिछले तीन-चार दिन से हम 48 घंटे में भरा हुआ सिलेंडर लौटा पा रहे हैं. परंतु अब अपने राज्य से बाहर गैस जाने पर यह पाबंदी लगा दी गई है, जिसके कारण अब बाहर से गैस लाना मुश्किल होता जा रहा है। विधायक श्रीमती मंजू शिवाच के भरसक प्रयास करने पर भी हमें गैस सप्लाई का कोई भरोसा नहीं मिल पा रहा है। सांसद श्री सतपाल जी के संज्ञान मैं सारी बातों को लाया गया है तथा उनसे भी निवेदन किया गया है कि कम से कम 2 टन प्रतिदिन ऑक्सीजन का कोटा मोदीनगर के लिए आवंटित कराया जाए जिससे निजी अस्पतालों वह घर पर इलाज करवा रहे मरीजों को गैस देकर उनकी जान बचाई जा सके।
पंजाबी संगठन, मोदीनगर, श्रीमान डीएम महोदय, तथा व श्रीमान एसडीएम महोदय से तथा अपने सांसद श्री सत्यपाल सिंह, विधायक मंजू शिवाच जिला अध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल एवं आनंद जिला संचालक (आर0एस0एस) से निवेदन करते हैं कि आपके प्रयास से प्रतिदिन 2 टन का कोटा यदि मोदीनगर को आवंटित करवा दिया जाता है तो हम निशुल्क गैस को जरूरतमंदों को उपलब्ध कराते रहेंगे।
इस संबध में डा0 मंजू शिवाच, विधायक , मोदीनगर ने ,दिनांक 05/05/2021 को जिलाधिकारी, गाजियाबाद एवं दिनांक 06/05/2021 को डा0 हर्षवर्धन, स्वास्थय मंत्री, भारत सरकार को पत्र लिख कर आक्सीजन उपलब्ध कराने हेतू प्रयास किया है। हम सांसद महोदय एवं विधायक का धन्यवाद देते है कि वह यथा-सम्भव प्रयास कर रहे हैं, और जल्द ही हमें गैस की उपलब्धता हो सकेगी। मैं अपने सभी पत्रकार बंधुओं और समाज के सभी व्यक्तियों का धन्यवाद देना चाहता हैं जो इस कार्य में हमारी मदद कर रहे हैं तथा संगठन के सभी सदस्य एवं मैं उनका भी आभारी हूं पदाधिकारी जो दिन-रात इस कार्य में लगे हुए हैं उन सभी के कारण यह कार्य संभव हो पा रहा है।