मोदीनगर। पंजाबी समाज को एकजुट करने की मुहिम के तहत सहारनपुर जनपद में पंजाबी संगठन द्वारा एक कार्यक्रम  आयोजित किया गया। जिसमें संगठन के प्रदेशस्तरीय पदाधिकारियों ने शिरक्त की।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रमेश ढींगरा ने बताया कि  पंजाबी समाज उत्तर प्रदेश के हर जनपद में मजबूती से काम कर रहा है। आज पंजाबी समाज सेवा क्षेत्र में सबसे अग्रीण है, लेकिन इतने वर्षों बाद भी पंजाबी प्रदेशस्तर व जिलास्तर पर संगठित नहीं है। उन्होंने कहा हमें प्रादेशिक स्तर पर मजबूत होना होगा। इससे न सिर्फ हमारे पंजाबी समाज को मजबूती मिलेगी बल्कि हमारी युवा पीढ़ी भी इससे पंजाबियत की भावना अपने अंदर महसूस कर पायेगी। उन्होंने कहा कि हमें पूरे प्रदेश में अपनी ताकत बढ़ानी होगी और राजनीतिक रूप से भी अपने को मजबूत करना होगा। जिससे सभी पार्टियां हमारे समाज के लोगों को आगे बढ़ाएं | ढींगरा ने राधेश्याम नारंग की सक्रियता और पंजाबियों के प्रति उनके समर्पण भाव को देखते हुए उन्हे सहारनपुर जनपद का जिलाध्यक्ष घोषित किया। इस दौरान प्रदेश संयोजक पंकज जौली, प्रदेश संयोजक ललित अरोड़ा, पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी अजय ग्रोवर, पूर्व सांसद राघव लखन पाल, भाजपा के पूर्व शहर अध्यक्ष अमित गगनेजा, राधेश्याम नारंग व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *