मोदीनगर। एक महिला के घर में आग लगने से लाखों रूपयें का नुकसान हो गया। इसकी जानकारी देने पर काफी देर से मोदीनगर पुलिस पहुंची। पुलिस के रैवये को लेकर पीडिता महिला व पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई। इस बावत पालिका के सभासद पति विनोद गौत्तम ने एसडीएम से शिकायत कर पीडिता के साथ पुलिस रैवये को लेकर जांच की मांग उठाई है।
थानान्तर्गत भूपेंद्रपुरी में रहने वाली महिला रमारानी तोमर पत्नी स्वं० मामचंद जब बाजार गयी थी, इस बीच शार्ट शर्किट के चलते उसके घर मे आग लग गयी। इसकी जानकारी उसे पडोसियों ने दी। इस बीच रमारानी ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने विधवा महिला के साथ दुव्र्यव्यवहार किया, जिसे लेकर रमारानी तोमर की दरोगा से काफी नोकझोक हुई। रमारानी तोमर के दो बेटे जो यूपी पुलिस में इंसपेक्टर, ओर दूसरा बेटा स्टेट बैंक में मैनेजर के पद पर बाहर नौकरी करते है। पुलिस के उदासीन रवैये से मोहल्ले वालों में काफी रोष है। पालिका के सभासद पति विनोद गौत्तम ने इस बावत एसडीएम आदित्य प्रजापति से पुलिस के रैवये को लेकर रोष जाहिर कर जांच की मांग की है। –