मोदीनगर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वर विश्वविधालय द्वारा भाई बहन के पावन स्नेह का बंधन कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
बतौर मुख्य अतिथि शिरक्त करने पंहुची भोजपुर ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह ने कहा कि रक्षाबंधन के दिन बहन अपने भाई की कलाई में राखी बांधती है और उसके लंबी उम्र की कामना करती है और भाई, इस दिन अपनी प्यारी बहन की रक्षा करने का संकल्प लेता है, वहीं यह राखी की डोर भाई बहन के पवित्र रिश्ते को और अधिक मजबूत बनाने का काम करती है। कार्यक्रम में मौजूद रहें भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष आशीष चैधरी, देवेंद्र त्यागी, डॉ0 देवा रानी, राजयोगिनी सुनीता दीदी आदि ने भ्ज्ञी अपने विचार प्रकट किए। केन्द्र प्रभारी बीके नीतू दीदी ने सभी आगन्तुकों का आभार प्रकट किया ओर समाज को सन्देश दिया कि हमे अपनी बुराइयो को त्यागकर, अच्छाइयां ग्रहण करके हमेशा आगे बढ़ना है। कार्यक्रम में अनिल सैन, दीपक सैन, रामकिशन प्रजापति, दौलत राम जागिड़, बब्बू चैधरी, बीके, सोनिया, वर्षा, आरती, शालू, कुंतेश आदि मौजूद रहें।