संस्कृतसप्ताह के समापनावसर पर प्रतिभासत्र संपन्न हुआ कार्यक्रम का श्री गणेश रुद्रांश जी ने स्वस्तिवाचन के द्वारा किया गया उसके बाद सरस्वती वंदना उमा और आनंद जी के द्वारा की गई । कार्यक्रम में दो छोटी बालिकाओं आशी और मान्या द्वारा संस्कृत सुभाषितों का वाचन किया गया।
ग्लोबल मोदी विद्यालय में इंटर में पढ़ने वाली छात्रा स्वस्तिका
संघी ने महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र का संस्कृत में वाचन किया जिससे वहां बैठे हुए सारे श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए ।
कार्यक्रम में सारी प्रस्तुतियाँ संस्कृत में ही हुई जैसे कथा, हास्य कणिका, सुभाषित, श्लोक, स्तोत्र, वंदना, प्रहेलिका, गीत, शिवस्तुति आदि ।
संस्कृत और संगीत स्वर्ण पदक से परास्नातक करने वाली छात्रा उत्कर्षिणी और संस्कृत विषय से ही परास्नातक कर चुकी छात्रा स्वाति ने संस्कृत में नाटक करके संस्कृत से ही संस्कार जीवित हैं ऐसा संदेश दिया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मोदीनगर के करंट क्राइम के संपादक अरुण वर्मा अपने परिवार के साथ और धारा न्यूज़ समाचार पत्र के पत्रकार राशु मलिक उपस्थित हुए । गाजियाबाद और नोएडा नगर के विभाग संगठन मंत्री नरेंद्र और गाजियाबाद जिला के सह संयोजक अंकित शास्त्री की उपस्थिति में कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई ।
अतिथियों ने अपने व्याख्यान में बताया कि संस्कृत ना केवल बाह्य विकास करती है बल्कि आंतरिक विकास भी करती है संस्कृत भाषा के द्वारा मस्तिष्क को सुदृढ़ता प्रदान होती है । हमारे यहां संस्कृत को सीखने, बोलने,पढ़ने लिखने की जिस भी पद्धति को अंगीकृत किया गया था वह श्रुति परंपरा के द्वारा ही हमने संरक्षित किया था ।
शालिनी, कीर्ति, ज्योति, अंजलि, पायल उत्कर्षिणी, उमा मनेंद्र, रुद्रांश, रामांश आदि कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को अपनी संस्कृतमय प्रस्तुतियों द्वारा सभी को आनंदित किया । कार्यक्रम का आयोजन जिला संपर्क प्रमुख उदय चंद्र झा जी के द्वारा किया गया इस अवसर पर जिला प्रचार प्रमुख मनीष मिश्र, जिला शिक्षण प्रमुख शशिकांत आदि समुपस्थित थे।