मोदीनगर। सुकन्या योजना की तर्ज पर अब बेटे के लिए भी डाक विभाग ने योजना शुरू की है। 15 वर्ष तक इस योजना में रुपये जमा करने होंगे। पांच सौ मासिक रुपये जमा करने पर बच्चंे को 15 साल के बाद 1.57 लाख रुपये मिलेंगे। डाक विभाग ने कन्याओं के लिए सुकन्या समृद्धि योजना लागू की है। इसमें जमा राशि के आधार पर कन्या के 18 वर्ष पूरे होने पर एक मुश्त रुपये मिलते हैं। अभिभावक ये रुपये बेटी की शादी या उसकी पढ़ाई पर खर्च कर सकते हैं। लेकिन बेटों के लिए इस तरह की कोई योजना नहीं थी। इससे बेटे के बड़े होने पर उसकी पढ़ाई या रोजगार के लिए अभिभावक को खर्च के लिए ऋण लेना पड़ जाता है। इसे देखते हुए डाक विभाग ने बेटों के लिए भी 15 वर्षीय सार्वजनिक भविष्य निधि खाता योजना शुरू की है। इसमें नवजात से लेकर 18 वर्ष तक के पुत्र का कोई भी अभिभावक खाता खुलवा सकता है। खाता खुलवाने के लिए बच्चें के माता-पिता का आधार कार्ड और बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र देना होगा। इस योजना में साल में पांच सौ रुपये से 1.50 लाख रुपये तक जमा कराया जा सकता है। पांच सौ रुपये मासिक जमा करने पर 15 साल में 90 हजार रुपये जमा होगा, जबकि बेटे को एक लाख 57 हजार 785 रुपये मिलेंगे। पांच हजार मासिक जमा करने वालों को नौ लाख रुपये जमा करने होंगे और 15 साल के बाद 15 लाख 77 हजार 841 रुपये मिलेंगे। यह राशि बच्चे के बालिग होने पर मिलेंगे। इसलिए 15 साल के बाद पांच साल तक योजना को बढ़ाया जा सकता है। इस पर 7.1 फीसद की दर से ब्याज मिलेगा। डाक अधीक्षक ने बताया कि इस योजना का गांव-गांव स्तर पर प्रचार कराया जा रहा है। गरीब व्यक्ति पांच सौ रुपये मासिक के स्थान पर पांच सौ रुपये सालाना जमा कर खाता खुलवा सकता है। जिसकी जितना राशि जमा होगी, उसी के आधार पर ब्याज मिलेगा।