मोदीनगर पुलिस ने प्रेम संबंध के चलते रोरी गांव में हुई युवक की हत्या का खुलासा करते हुए मात्र 12 घंटे में ही मृतक की पत्नी सहित चार आरोपियों को ग्राम रोरी से गिरफ्तार किया है।पुलिस के अनुसार पुलिस ने आरोपियो की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक गमछा एक बाइक बरामद की है।आपको बता दे वीरवार की सुबह एक युवक रोहित का शव रोरी सैदपुर मार्ग स्तिथ एक ट्यूबवेल की छत से मिला था।इस संबंद मे परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।जिसके बाद पुलिस की एक टीम गठित की गई तब से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही थी।आरोप है कि मृतक रोहित की पत्नी और अंकित का प्रेम संबंध चल रहा था।जिसका रोहित काफी समय से विरोध कर रहा था।रोहित को बीच रास्ते से हटाने के लिए आरोपियो ने योजना बना डाली।आरोप है जिसके बाद योजनबद तरीके से अंकित खाने पीने की दावत देकर रोहित को घर से बुलाकर रोरी सैदपुर मार्ग स्तिथ ट्यूबवेल पर ले आया।जहा उसके दो साथी पहले से ही मौजूद थे।जब रोहित मंदिरे के नशे में हो गया।तभी तीनो ने मिलकर गले मे अंगोछा डालकर रोहित को मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गए।थाना प्रभारी जयकरण सिंह ने बताया पुलिस ने अंकित निवासी मोहड्डिनपुर कृष्ण कुमार और कपिल व मृतक की पत्नी निवासी सैदपुर थाना भोजपुर को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।