मोदीनगर। करीब एक सप्ताह पहले लापता हुई युवती को गुरुवार को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने युवती का मेडिकल परीक्षण कराकर उसके मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराने की तैयारी कर ली है।
बता दें कि थानाक्षेत्र के गांव कैथवाड़ी से एक युवती एक सप्ताह पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि युवती को गुरुवार सुबह बरामद कर लिया गया है। युवती का मेडिकल परीक्षण करा लिया गया है। जल्द ही उसके मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराए जाएंगे।