जेल से पैरोल पर आए मैराजुदीन उर्फ मुन्ना की गला घोटकर हत्या किए जाने का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बताते चले कि कस्बा फरीदनगर निवासी मैराजुदीन (55) अपराधिक मामलें मेें जेल से पैरोल पर रिहा होकर आया हुआ था, 6 जुलाई को भोजपुर गांव स्थित खेत पर जाने की बात कहकर घर से निकला था, रात्रि में वह घर नही लौटा, अगले दिन उसका शव भोजपुर के अन्तर्गत एक खेत में हाथ पैर बंधे हुई अवस्था में पड़ा मिला। सूचना पाकर एसपी देहात डाॅ0 ईरज राजा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थें। जांच में पाया गया कि उसकी गर्दन पर धारदार हथियारों के निशान थे पुलिस शुरू से ही मानकर चल रही थी कि उसे बंधक बनाकर हत्या को अंजाम दिया गया हैं।

इस घटना में परिजनों ने पुरानी दुश्मनी के चलते कुछ लोगो को नामजद कराया था।  पुलिस पूरे प्रकरण को लेकर जांच में जुटी थी, कि शुक्रवार को पुलिस ने मैराजुद्दीन के नजदीकी वासिद पुत्र स्वः ईदू निवासी फरीदनगर, हाल निवासी लिसाड़ी गेट मेरठ व इस्लाम उर्फ काला पुत्र फरमान निवासी कुताना थाना बडज्ञैत व हाल निवासी लिसाड़ी गेट मेरठ को मुखबिर की सूचना पर मोदीनगर के राज चौपला से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनकी निशादही से मृतक का मोबाइल व मृतक के नौकर राजू का मोबाइल भी बरामद किया है। सीओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि का कहना है कि मृतक मैराजूद्दीन ने एक जमीन का सौदा तय किया था, ओर करीब डेढ़ लाख रूपये बैंक से निकाले थे। इसकी जानकारी हत्यारे वासिद को थी। एक राय हो दोनों हत्यारोपियों ने योजना बनाकर मृतक की झोपडी के पास ट्यूवबैल पर बैठ गयें ओर सांय के समय मैराजूद्दीन को आता देख उन्होंने उसे दबोच लिया ओर पास ही पड़ी चारपाई से रस्सी खोलकर रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या की दी। ओर फिर झोपडी पर पंहुचे जंहा नौकर राजू को बंधक बना झोपडी की तलाशी ली, लेकिन रकम नही मिली। जिसके बाद वह नौकर राजू व मैराजूद्दीन का मोबाइल लेकर फरार हो गयें। पुलिस ने शुक्रवार को हत्या का खुलासा करते हुये दोनों हत्यारोपियों को जेल भेज दिया, वही एक अन्य हत्यारोपी की तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *