गाजियाबाद की थाना सिहानी गेट पुलिस ने महिलाओ के एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया जो फेसबुक के माध्यम से लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर अपने झांसे में ले लिया करती थी और उसके बाद मीठी मीठी बातों में फंसाकर लोगों का मोबाइल नंबर हासिल कर अपने बताए गए ठिकाने पर बुलाकर उनके साथ आपत्तिजनक हरकत किया करती थी।और उनकी वीडियो क्लिपिंग बनाकर ब्लैकमेलिंग कर रुपए ऐंठ लिया करती थी।डिमांड पूरी नही होने पर गिरोह का मुख्य सदस्य जावेद पुलिस की वर्दी पहनकर अन्य सदस्यों के साथ वहा पहुचता था और बलात्कार एव अपहरण करने पर जेल भेजने की धमकी देकर लोगो से रुपए ऐंठते थे।रुपए नही देने पर गिरोह के सदस्य गले मे पहनी सोने चांदी की चेन एव अंगूठी छीन लिया करते थे।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन से गिरोह के सरगना सहित एक महिला मधुमिता को गिरफ्तार किया है।पुलिस गिरोह के फरार सदस्यो की गिरफ्तारी को लेकर जगह जगह दबिश दे रही है।पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस सबइंस्पेक्टर की एक वर्दी एक सेंट्रो कार एक अंगूठी एव 5200 बरामद किए हैं।