मोदीनगर। निवाड़ी थानातंर्गत गांव सौंदा में भाकियू कार्यकर्ताओं को शनिवार को केंद्र सरकार के द्वारा बनाए गए तीनों कृषि कानूनों का पुतला फूंकने का कार्यक्रम था, लेकिन पुलिस की चैकसी के चलते भाकियू कार्यकर्ता पुतला नहीं फूंक पाये। पुतला दहन को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच झड़प भी हुई ।
शनिवार को निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक भाकियू के मेरठ मंडल उपाध्यक्ष सतेन्द्र त्यागी के नेतृत्व में कार्यकर्ता गांव सौंदा में पुतला फूंकने निकले थे, लेकिन इसी बीच निवाड़ी पुलिस को इस बात की भनक लग गई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बीच में ही रोक उनका पुतला छीनने का प्रयास किया। इसे लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई लेकिन पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर पुतला छीन लिया। इस मौके पर मेरठ मंडल उपाध्यक्ष सतेन्द्र त्यागी, तहसील उपाध्यक्ष पप्पी नेहरा, विनीत त्यागी, मनोज त्यागी, संदीप खीमावती, संजीव यादव निठारी, बृजभूषण ग्यासपुर, जहीर खान खिदोडा, हरपाल सिंह काजमपुर, आदेश त्यागी, चेतन त्यागी व आलोक त्यागी सिखेडा आदि मोजूद रहे।