मोदीनगर। एक तरफ जंहा सरकारें गरीबों को राशन पंहुचायें जाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, कि हर गरीब के घर में मुफ्त राशन पंहुचे, लेकिन यंहा बैठे कुछ दरिंदें गरीबों के राशन पर ढ़ाका ड़ालने से बाज नही आ रहे है। वह गरीबों के पेट का निवाला कटकने के फेर में अपने ईमान को भी बेच रहे है। एक ऐसा ही मामला यंहा भोजपुर थानान्तर्गत क्षेत्र में देखने को मिला। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाही करते हुये 20 कुंतल गेंहू व चावल सहित डीसीएम बरामद कर ली है।
मामला भोजपुर थानान्तर्गत गांव ईशापुर से जुड़ा है। यंहा नितिन कुमार राशन कोटेदार है। बताया गया है कि इनके द्वारा शुक्रवार की सुबह करीब 20 कंुतल गेंहू व चावल डीसीएम वाहन में लादकर मोदीनगर स्थित अनाज मंडी में एक नीजी आढ़ती के यंहा ब्लैककर ऊचें दामों पर भेजा जा रहा था। जिसकी भनक पुलिस को लगी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाही करते हुये मौके से ही करीब 20 कुंतल गेंहू व चावन सहित डीसीएम वाहन व उसके चालक को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने विभागीय कार्रवाही के लिए क्षेत्रीय आपूर्ति अधिकारी रूपल अग्रवाल को घटना की सूचना दी है। रूपल अग्रवाल ने बताया कि जांच की जा रही है आरोपी कोटेदार के विरूद्व कार्रवाही की जायेंगी।
