Modinagar । दिल्ली मेरठ मार्ग स्थित कस्बा रोड़ बाजार में करवाचौथ की खरीददारी करने आई महिला से पर्स लूटने वाली महिला बदमाश को पुलिस ने जेल भेज दिया, वही गिरोह की अन्य महिला बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही है।
बताते चले कि निवाड़ी थानान्तर्गत गांव याकुतपुर मवी निवासी अलका पत्नी कपिल शनिवार को कस्बा मार्ग पर करवाचौथ पर्व के लिए खरीददारी करने के लिए गई थीं। अलका सामान खरीदकर जैसे ही कस्बा मार्ग से दिल्ली मेरठ मार्ग पर पहुंची तो एक महिला आई और उनके हाथ से पर्स लूट लिया और भागने लगी। महिला ने हिम्मत दिखाते हुए शोर मचा दिया। शोर सुन मौके पर अलका व अन्य महिलाओं ने 100 मीटर तक पीछा कर पर्स लूट करने वाली महिला को पकड़ लिया। महिला की जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस ने महिला बदमाश को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया ओर उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़ी गई महिला गिरोह बनाकर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को अपना शिकार बनाती है। महिला के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।