पुलिस ने लूट के एक मामले में वांछित चल रहे एक बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने उसके पास से तमंचा, बाइक व हजारों की नकदी बरामद की है। थाना भोजपुर पुलिस ने लूट की एक घटना में वांछित चल रहे बदमाश प्रिंस पुत्र जोगराज निवासी गांव पट्टी थाना भोजपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से लूटे गये 14 हजार रूपये, एक तमंचा, आई कार्ड, व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। प्रिंस पर थाना भोजपुर में लूट व आम्र्स एक्ट में मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया है।