पुलिस ने अलग अलग तीन मामलों में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किर जेल भेजा है। भोजपुर थाना प्रभारी प्रभात दीक्षित ने बताया वांछित आरोपियों की धरपकड़ के अभियान अन्तर्गत पुलिस मुखबिर की सूचना पर नीरज निवासी निवासी ग्राम सैदपुर थाना भोजपुर को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने चैकिंग अभियान के तहत घेराबंदी कर भागने की फिराक में खड़े अमरदीप गांव अतरौली थाना भोजपुर निवासी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। मारपीट के एक मामले में फरार चल रहे राजन निवासी ग्राम अतरौली थाना भोजपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।