मोदीनगर पुलिस ने 2 दो शातिर चोरों को चेकिंग के दौरान सिखेड़ा कट से गिरफ्तार कर पुलिस ने आरोपियो की निशानदेही पर चोरी की 6 मोटरसाइकिल एक स्कूटी एवं एक चाकू बरामद किया है।थाना प्रभारी जय करण सिंह ने बताया पुलिस सिखेड़ा कट के पास चैकिंग अभियान चला रही थी।तभी बाइक सवार दो युवको को रुकने का इशारा किया।लेकिन पुलिस को देख बाइक सवार युवक भागने लगे।पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को धर दबोचा।पुलिस द्वारा दोनों युवको से जब सख्ती से पूछताछ की तो पुलिस ने दोनों आरोपितों की निशानदेही पर अलग अलग जगह से चोरी की 6 मोटरसाइकिल एक सकुटी एव एक चाकू बरामद किया है।पुलिस पूछताछ में आरोपीयो ने अपना नाम अभिषेक चौहान उर्फ हड्डी निवासी सीकरी एव दूसरे आरोपित ने अपना नाम शुभम उर्फ लंबू निवासी डबल स्टोरी गोविन्दपुरी बताया है।दोनो ही आरोपित मोदीनगर के बताए गए।पुलिस ने उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।