वन महोत्सव के तहत मोदीपोन कॉलोनी में सभासद वेदप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अमरूद, आंवला, जामुन, इमली, सागौन, शीशम व कनेर सहित तमाम फलदार, छायादार व औषधीय पौधे लगाए गए।
पालिका सभासद वेदप्रकाश चौधरी ने कहा कि शुद्ध हवा व वातावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। पेड़, पौधों की कमी से निरंतर पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तभी हम भी सुरक्षित रहेंगे। पेड़ हमें शुद्ध वायु देते हैं। बिना पेड़ों के पृथ्वी पर जीवन की प्रीतम चौधरी, शिवनन्दन त्यागी, रविदत्त शर्मा, शिवकुमार त्यागी, ठाकुर सूरज प्रकाश, दिनेश शुक्ला, राम रिछपाल, चंद्रबली, शिवम गुप्ता, जगपाल, बल्लू शर्मा, बबीता, कुलदीप चौधरी, नीटू व अन्य लोगों के सहयोग से करीब 150 फलदार, छायादार, फूल व अन्य प्रजाति के पौधों का पौधारोपण किया गया। पौधों को जीवित बनाए रखने के लिए नगर पालिका के सहयोग से पानी का भी बंदोबस्त किया गया। कार्यक्रम में कॉलोनी के बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं व बच्चों ने भी बढ़.चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने पौधारोपण कार्य की खुले दिल से प्रशंसा की।