सामाजिक संस्था पहल-एक-प्रयास द्वारा शहरी क्षेत्र में पौधारोपण कार्यक्रम निरंतरजारी है।
पौधारोपण कार्यकर्मो गति देने के लिए संस्था के सदस्यों ने नगर क्षेत्र में भारी संख्या में पौधारोपण कार्यक्रम चलाने का बीड़ा उठाया है। पहल-एक-प्रयास सामाजिक संस्था की अध्यक्षा व प्रसिद्व चिकित्सक डॉ0 सरिता त्यागी ने बताया कि करीब 2000 पेड़ हम लोगों ने शहर में लगाने के लिए मंगाए हैं, ये पेड़ करीब 12-15 फिट ऊँचे है और बहुत मजबूत है। इस पेडों को हमारी संस्था द्वारा फ्री तो नहीं लगाया जाता लेकिन गोद दिया जाता है। गोद लेने वाले व्यक्ति को इसकी देखरेख की पूरी जिम्मेदारी दी जाती है। संस्था की टीम द्वारा गड्डे टीम स्वंय खोदती है ओर साथ ही पूरे दो वर्ष तक वृक्ष की देखभाल करती है खराब होने पर उसे बदलती है इस तरह वृक्ष 90 प्रतिशत बढ़त करता है, अपने अनुभव से हमने सीखा कि छोटे पेड़ लगाना बेकार है, इसके बाद अब हम अपनी किचन वेस्ट खाद उपयोग करेंगे।