गुरूवार को शहर की कई काॅलोनियों में ट्रांसफार्मर फुकने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रहने से लोगों को इस भीषण गर्मी से भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। देर सांय बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रांसफार्मर लगाकर आपूर्ति चालू की तब जाकर लोगों ने राहत की सास ली।
शहर की महेश मार्ग, फफराना रोड, रूकमणी मार्किट, गुरूनानकपुरा सहित करीब आधा दर्जन काॅलोनियों का ट्रांसफार्मर देर रात्री फूंक जाने के कारण लोगों को अपने घरों के बाहर रात्री व गुरूवार का दिन घरों के बाहर ही गुजारना पड़ा। घटों बिजली आपूर्ति ना होने से घरों में लगे इंवेटर भी बोल गये ओर लोग बिजली विभाग को कोसते हुए नजर आयें। मोदीनगर विधुत विभाग के अधिशासी अभियंता अमित सक्सैना कहते है कि देर रात्री ट्रांसफार्मर फूकने के बाद से विभाग के कर्मचारी उसे सही कराने के लिए जुट गये थे, कही ओर से लाइन जोड़ने की व्यवस्था ना होने के कारण लोगों को मामूली दिक्कत का सामना करना पडा। अब ट्रांसफार्मर दुरूस्त करा दिया गया है।