वैसे तो हमारी सरकार सबको फ्री या सस्ती दरों पर दवाइयाँ मुहैया कराने के वायदे करती है पर दूसरी और सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र पर दवाइयाँ उपलब्ध नहीं होती। ऐसा ही हाल मोदीनगर में गोविंदपुरी स्थित सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र का है जहां लोगो के रेबीज़ के इंजेक्शन नहीं लगाए जा रहे और कहा जा रहा है सरकार ही पीछे से वैक्सीन नहीं भेज रही। जिस कारण लोगो को बाजार से महंगी वैक्सीन खरीद कर लगवानी पड़ रही है। ना ही सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र के कर्मचारी रेबीज़ की वैक्सीन आने की कोई निश्चित तिथि बताते है और काफी समय से वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण लोगो का परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेबीज़ का समय पर इंजेक्शन ना मिलने से संक्रमण का खतरा बढ़ता है ऐसे में लोगो को मजबूरी में महंगी दरों पर वैक्सीन खरीद का लगवानी पड़ती है। पर पिछले 1 महीने से ज्यादा समय से सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र पर इंजेक्शन उपलब्ध ना होने का ही जवाब लोगो को मिल रहा है।