मोदीनगर शहरभर में बंदरों के आतंक से परेशान क्षेत्र के आक्रोशित लोग नगर पालिका परिषद गेट के बाहर टेंट लगाकर क्रमिक अनशन पर बैठ गए जहा उन्होंने पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वही अनशन कारियो का कहना है जब तक बंदरो के आतंक से निजात नही दिलाई जायगी। जब तक धरना चलता रहेगा। शनिवार को रानी लक्ष्मी बाई फाउंडेशन के तत्वाधान में क्षेत्र के दर्जनो महिलाएं युवा एव छात्रों ने क्षेत्र में बढ़ रहे बंदरो के आतंक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।अनशनकारी नगर पालिका गेट के बाहर क्रमिक अनशन पर बैठ गए।रानी लक्ष्मीबाई फाउंडेशन की अध्यक्ष कुसुम सोनी ने बताया पूर्व में भी तहसील परिसर में बंदरों के आतंक से निजात दिलाए जाने को लेकर धरना दिया गया था। जिसमें तहसील प्रशासन ने मात्र एक महीने के अंदर समस्या का समाधान किए जाने का आश्वासन दिया था।लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नही की गई।उन्होंने कहा खूंखार बंदरों के आतंक से दर्जनो लोग घायल हो चुके है।इस दौरान सपा बसपा कांग्रेस एव आप पार्टी के कार्यकर्ताओ ने अपना समर्थन पत्र सौपा है।वही भाकियू एव अन्य सामाजिक संघठनो ने भी क्षेत्रवासियो को बंदरो के आतंक से निजात दिलाये जाने के लिए अपना समर्थन पत्र सौपकर कंधे से कंधा मिलाकर एक साथ चलने की बात कही।इस दौरान तहसीलदार उमाकांत तिवारी एव पालिका अधिशासी अधिकारी (EO) लोगो से मिलने पहुचे जहा उन्होंने जल्द ही समाधान किए जाने का आश्वाशन दिया।लेकिन क्षेत्रवासी अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे।