बुधवार को सुबह बाजार खुलते ही लोगों ने पहले की भांति आवागमन शुरू कर दिया। बड़ी संख्या में राहगीर मास्क का भी प्रयोग नहीं किए हुए थे। पुलिस बाजार चौराहे पर मुस्तैद रही, लेकिन राहगीरों से रोकटोक नहीं की। इससे राहगीरों में कोरोना का खौफ और भी कम हो गया। पुलिस के सामने से निकलते ही राहगीर मास्क हटाकर जेब में रख लेते थे। दुकानदारों ने भी ग्राहकों से मास्क लगाने को कहा, तो उन्हें उल्टा ही जवाब मिला। कोरोना खत्म हो चुका है अब डर कैसा। यह जवाब कई दुकानदार को ग्राहकों ने दिया। अगर पुलिस ने दोबारा सख्ती न बरती तो कोरोना संक्रमण दोबारा तेजी से बढ़ेगा, क्योंकि बाजार में बड़ी संख्या में लोग नियमों का कतई पालन नहीं कर रहे थे।
राहगीरों की भीड़ के कारण बाजार, चैराहों व मुख्य मार्ग पर दिन में कई बार जाम की स्थिति बनी रही। कोतवाल मुनेन्द्र सिंह का कहना है कि नियम पालन कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
