मोदीनगर। हाइवे स्थित एक पेट्रोल पंप पर बीती रात कुछ लोगों ने जमकर हंगामा किया। लोगों ने आरोप लगाया कि पंपकर्मी पेट्रोल में पानी मिलाकर बेच रहा है। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। जबकि पंप संचालक आरोप को निराधार बता रहा है।
गोविन्दपुरी काॅलोनी निवासी विपुल कुमार ने दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल डलवाया था। थोड़ी दूर चलने के बाद बाइक बंद हो गई। विपुल ने बताया कि जब बाइक को मिस्त्री के पास ले जाकर चैक कराया, तो पेट्रोल की टंकी में पेट्रोल कम, पानी ज्यादा निकला। बाद में विपुल ने इसकी सूचना अपने परिजनों व साथियों को दी। दर्जनों लोग एकत्र होकर पेट्रोल पंप पहुंचे और हंगामा करना शुरू कर दिया। लोगों का आरोप है कि पंप संचालक कर्मचारियों के साथ मिलकर पेंट्रोप में पानी मिलाकर बेच रहा है, जिस कारण वाहन खराब हो रहे हैं। हंगामा बढने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर गुस्साएं लोगों को शांत किया। पीड़ित युवक का कहना है कि वह इसकी शिकायत पेट्रोलियम मंत्रालय व प्रदेश के मुख्यमंत्री से करेगा। युवक ने पेट्रोल में पानी मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया है। पंप संचालक ने आरोपों को गलत बताया है। उनका कहना है कि बाइक बारिश में खड़ी हो गई होगी। जिस कारण टंकी में पानी चला गया होगा।