मोदीनगर। तालीम संस्था के तत्वावधान में तेल मिल स्थित संस्था स्थानीय केंद्र पर शरदपूर्णिमा के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुदेश शर्मा ने फीता काटकर किया । उन्होंने संस्था के कार्यकर्मों की सराहना की तथा सहयोग का आश्वासन दिया।
संस्था के अध्यक्ष सौरभ आस्थाना ने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्यए गरीब और पिछड़े बच्चों में शिक्षा का प्रसार, शिक्षा की अनवरतता, स्वावलंबन, आत्म निर्भरता और समाज तथा राष्ट्र कल्याण के लिए है। उन्होंने बताया कि संस्था देश के विभिन्न राज्यों में प्राथमिक शिक्षा, शिल्प शिक्षा, महिला विकास, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संबंधी जागरुकता के अलावा राष्ट्र धर्म, भारत निर्माण तथा राष्ट्रीय बंधुत्व की भावना का प्रचार करना है। सौरभ आस्थाना ने बताया कि संस्था के सभी प्रमुख कार्यक्रम भारत सरकार की आदर्श परियोजनाओं के मॉडल पर आधारित है। स्थानीय केंद्र संचालक अमित वशिष्ठ व पूनम वशिष्ठ ने आगुंतकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर संस्था के कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता, मोहम्मद परवेज, परियोजना पर्यवेक्षक एवं संचालक समीर आस्थाना, सलाहकार अमिना इकबाल, सभासद सूबे सिंह, अशोक शर्मा, वीपी त्यागी, मुकेश शर्मा, राजेंद्र यादव, धमेंद्र नेहरा, देवराज मित्तल, लीलू प्रधान व नवीन गर्ग आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *