मोदीनगर। फैक्ट्री में कार्य कर रहे दो कर्मी हाइड्रा के ऊपर चढ़ बिजली का कार्य कर रहे थे, तभी अचानक अनियंत्रित होकर दोनों कर्मी नीचे आ गिरे। जिससे एक कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया।
बता दें मामला काजमपुर में स्थित इंडियन फेब्रिकेशन का है जहां पर संस्था में हाइड्रा के ऊपर बिजली का कार्य कर रहे थे, सूत्रों ने कर्मियों के नीचे गिरने की सूचना दी जिसमे एक कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही ह। जिनकी पहचान दिनेश कुमार पुत्र रामानंद नंद नगरी मोदीनगर उम्र 55 वर्ष एवं उदित पुत्र लोकेश कुमार ब्रह्मपुरी फफराना रोड उम्र 38 के रूप में की गई दिनेश कुमार की नीचे गिरने से मौके पर ही मौत हो गई, उदित को एक नीजी अस्पताल में उपचार हेतु लाया गया। जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों की माने तो उदित की एक टांग की हड्डी भी टूट गई है। निवाड़ी थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मृत दिनेश के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, लेकिन अभी तक पीड़ितों की तरफ से कोई भी तहरीर थाने में नहीं आई है। पुलिस सारे मामले पर अपनी निगाह लगायें हुए है। वही अबूपुर में स्थित इंडियन फेब्रिकेशन नाम की एक संस्था है। जिसके मालिक अमित त्यागी का कहना है हाइड्रा पर चढ़कर काम करने वाले कर्मियों का पैर फिसल जाने के कारण यह हादसा हुआ है। मृतक दिनेश के प्रति अपनी सहानुभूति देते हुए कहा है कि परिजनों कि वह हर संभव मदद करेंगे। यह एक दुखद घटना है जिसका उनको भी बहुत दुख है।