दिनांक 26/10/2021 को गांधी ग्राउंड मोदीनगर में विकास खंड भोजपुर के युवा कल्याण विभाग द्वारा युवा शक्ति के लिए एक ( e दिवसीय) खेल प्रतियोगी का आयोजन किया गया है! जिसमे पांच खेल की 15 विधाओं में जैसे – एथलेटिक्स (100, 200, 400, 800, 1500, 3000 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, भला फेक, चक्का फेंक, गोला फेंक, वॉलीबॉल, कबड्डी, वेट लिफ्टिंग (पुरुष/महिला), कुश्ती (पुरुष/महिला) में स्थानीय एवम् ग्रामीण स्तर के व्यक्तियो के द्वारा किसी भी खेल में किसी भी आयु वर्ग के प्रतिभागी द्वारा किया जा सकता है! खेल का व्यवस्था नितेश तोमर (प्रा० वि० आ ०) द्वारा संचालित है! प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डॉ मंजू सिवाच विधायक मोदीनगर, सुचेता सिंह ब्लॉक प्रमुख भोजपुर रहेगी! सभी प्रतियोगी 26/10/2021 को गांधी ग्राउंड मोदीनगर में सुबह 10:00 बजे पहुंच कर रजिस्ट्रेशन कराए!